Sunday , February 9 2025

हरियाणा की मंडियों में 10 रूपए में मिलेगा भरपेट भोजन का आनंद, खुलेंगी 40 और अटल किसान मजदूर कैंटीन


चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम नायब सैनी (Nayab Singh Saini) ने मंगलवार को पिंजौर में सेब, फल एवं सब्जी मंडी और गन्नौर में भारत अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी के प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े –  मंत्री पद छोड़ने के सवाल पर अनिल विज की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने, दिया यह जवाब

Khana Food

इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने हरियाणा की मंडियों में 40 अतिरिक्त अटल किसान मजदूर कैंटीन स्थापित करने की भी बात कही, जिसमें किसानों और मजदूरों को 10 रुपये की दर से रियायती भोजन की सुविधा का लाभ मिलेगा.

अटल किसान मजदूर कैंटीन

हरियाणा सरकार द्वारा मजदूरों, श्रमिकों आदि को नाममात्र दर पर भरपेट भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन स्थापित की जा रही हैं. इन कैंटीन का संचालन हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एचएसआरएलएम) के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है.

यह भी पढ़े –  Airforce School Jobs: एयरफोर्स स्कूल चंडीगढ़ में आई भर्ती, 10वीं से लेकर स्नातक पास उम्मीदवार करें आवेदन

बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को अवगत कराया कि प्रदेश की मंडियों में अतिरिक्त अटल कैंटीन स्थापित करने का काम चल रहा है. इसके अतिरिक्त, 40 और कैंटीन स्थापित करने का प्रस्ताव वर्तमान में सरकार द्वारा अनुमोदित किया जा रहा है.

फूल मंडी का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम में फूल मंडी के निर्माण कार्य को भी शुरू करने के निर्देश दिए. गुरुग्राम के सेक्टर- 52A में 8.26 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित फूल मंडी के निर्माण से हरियाणा के फूल उत्पादक किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!