चंडीगढ़ | हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार (Haryana Govt) ने रबी विपणन सीजन 2025- 26 के लिए तिलहन और दलहन खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केंद्रों को चिह्नित करने, भण्डारण तथा बारदाने की समुचित व्यवस्था करने तथा समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
जानें शेड्यूल
राज्य सरकार ने मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चना 1 अप्रैल से, समर मूंग 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू करने का फैसला लिया है.
यह मिलेगी MSP
साल 2025- 26 के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5,950 रूपए प्रति क्विंटल, चना 5,650 रूपए, मसूर 6700 रूपए, समर मूंग 8,682 रूपए और सूरजमुखी का MSP 7280 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
इतने रकबे में खेती
बैठक में मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी को अवगत कराया गया है कि राज्य में वर्ष 2024- 25 के दौरान सरसों की खेती लगभग 21.08 लाख एकड़ भूमि पर की गई है, जबकि चना, सूरजमुखी और मसूर की खेती क्रमशः 0.61 लाख एकड़, 0.63 लाख एकड़ तथा 98 एकड़ भूमि पर की गई है. इस साल 740 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना जताई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!