नई दिल्ली | यमुना नदी में जहर मिलाने के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार शाम को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद थाना पुलिस ने इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है.
शाहाबाद निवासी अधिवक्ता एवं मारकंडेश्वर मंदिर के अध्यक्ष जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
शिकायतकर्ता जगमोहन मनचंदा का कहना है कि उन्होंने 29 जनवरी को पहले शाहाबाद थाने में और फिर डीएसपी के पास जाकर इस मामले में केस दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद, उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. अदालत के आदेशों के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बता दें कि केजरीवाल ने हरियाणा पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया था.
भड़काऊ बयान देने का आरोप
शिकायत में जगमोहन मनचंदा ने बताया कि उन्होंने केजरीवाल का एक वायरल वीडियो देखा, जिसमें वह कथित रूप से भड़काऊ बयान दे रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह की बयानबाजी से ऐसा प्रतीत होता है कि केजरीवाल हरियाणा में अशांति फैलाना चाहते हैं. वर्तमान में महाकुंभ चल रहा है, ऐसे में इस प्रकार के बयान दो समुदायों के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव को देखते हुए केजरीवाल जानबूझकर इस तरह की साजिश कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 192, 196(1), 197(1), 248(ए) और 299 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!