Sunday , February 9 2025

हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों और सरकार के बीच बनी सहमति, आयुष्मान कार्ड पर फ्री इलाज का मिलेगा लाभ


चंडीगढ़ | हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और हरियाणा सरकार के बीच हुई बैठक में प्राइवेट अस्पतालों की बकाया राशि के भुगतान को लेकर सहमति बन गई है. इन अस्पतालों की बकाया राशि का भुगतान 31 मार्च तक कर दिया जाएगा.

Aayushmaan Bharat Yojana

31 मार्च तक मांगा समय

सरकार के साथ हुई बैठक के बाद आयुष्मान भारत योजना की सीईओ संगीता तेतरवाल और IMA के पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ आज अस्पतालों की बकाया राशि के भुगतान को लेकर चर्चा हुई है और 31 मार्च तक बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में आई कानून अधिकारियों के पदों पर भर्ती, 15 फरवरी तक करें आवेदन

प्राइवेट अस्पतालों की बकाया राशि के भुगतान के लिए सरकार ने वित्त विभाग से करीबन 2,500 करोड़ रूपए रिवाइज बजट मांगा है. बजट राशि मिलते ही चालू वर्ष का सारा बकाया भुगतान कर दिया जाएगा. इसके अलावा, IMA की पोर्टल से जुड़ी कुछ मांगे थी. उसका भी समाधान कर दिया गया है. अब पोर्टल पर पारदर्शिता से काम होगा.

IMA की मांग

IMA ने मांग की है कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के इलाज के बाद राशि का भुगतान तुरंत होना चाहिए. इसके अलावा, दस्तावेज सत्यापन के बाद प्री- अप्रूवल दिया जाए. साथ ही, एक बार अप्रूवल मिलने के बाद किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं होनी चाहिए. इस योजना में हरियाणा सरकार ने प्रत्येक वर्ष 2 हजार करोड़ रुपए के सपोर्ट की घोषणा की थी, मुख्यमंत्री उसका आवंटन जल्द से जल्द करवाने का काम करें. वहीं, सरकार द्वारा बकाया राशि का 31 मार्च तक भुगतान करने पर आयुष्मान कार्ड धारकों को सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा का लाभ मिलता रहेगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!