Sunday , February 9 2025

हरियाणा को रेल बजट में 3416 करोड़ की सौगात, 34 स्टेशन होंगे अपग्रेड; 14 नई रेलवे लाइन जाएगी बिछाई


चंडीगढ़ | केंद्रीय रेल बजट में हरियाणा को बड़ी सौगात मिली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2025- 26 के आम बजट में हरियाणा रेलवे परियोजनाओं के लिए 3416 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित हुई है, जो पिछली बजट राशि से 11 गुणा ज्यादा है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में नए रेल बजट के तहत 34 अमृत स्टेशन बनेंगे. इसके अलावा 50 नमो भारत ट्रेन भी मिलेगी. सबसे अहम बात यह है कि 5 वंदे भारत ट्रेनें भी हरियाणा में संचालित होगी.

Indian Railways Train 2

34 स्टेशन होंगे अपग्रेड

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हरियाणा के 34 रेलवे स्टेशनों को 1149 करोड़ रुपए की राशि से अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इन स्टेशन में अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, भिवानी जंक्शन, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फरीदाबाद न्यू टाऊन, गोहाना, हांसी, हिसार, होडल, जींद जंक्शन, कालांवाली, कालका, करनाल, कोसली, कुरुक्षेत्र जंक्शन, लोहारु, महेंद्रगढ़, मंडी आदमपुर, मंडी डबवाली, नारनौल, नरवाना जंक्शन, पलवल, पानीपत जंक्शन, पटौदी रोड, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर और जगाधरी शामिल है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में नए जिले बनाने की कवायद हुई तेज, 4 फरवरी को पंचायत मंत्री ने बुलाई बैठक

बिछाई जाएगी 14 नई रेलवे लाइन

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा में वर्तमान में 14 नए रेलवे लाइन बिछाने पर काम जारी है. नए 1195 किलोमीटर लाइन बिछाने में 15,875 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इनमें चंडीगढ़- बद्दी, पलवल से न्यू पृथला, रेवाड़ी से खाटूवास दोहरीकरण, भिवानी से डोभ- भाली दोहरीकरण, चुरू सदलपुर से लुनी- समदारी- भिलड़ी, मानहेरू से बवानीखेड़ा दोहरीकरण, खाटूवास से नारनौल दोहरीकरण, पानीपत से रोहतक दोहरीकरण, फिरोजपुर से भटिंडा व जाखल से हिसार दोहरीकरण और अस्थल बोहर से रेवाड़ी के दोहरीकरण का कार्य, मेरठ से पानीपत, दिल्ली- सोहना- नूंह- फिरोजपुर झिरका- अलवर रेलवे ट्रैक, यमुनानगर से चंडीगढ़ वाया साढौरा- नारायणगढ और हिसार से सिरसा वाया अग्रोहा-फतेहाबाद शामिल हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बदल गया मौसम का मिजाज, 5 फरवरी तक इन जिलों में बारिश का अलर्ट

144 स्टेशनों पर Wi- Fi

उन्होंने बताया कि साल 2014- 25 तक हरियाणा में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में कई प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारा गया है. इस दौरान 121 रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हुआ है. इस अवधि के दौरान 534 रेलवे फ्लाईओवर और अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है. वहीं, रेलवे के आधुनिकीरण के लिए कवच परियोजनाओं के तहत 398 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गईं हैं. प्रदेश के 144 स्टेशनों पर Wi- Fi की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!