Wednesday , February 19 2025

हरियाणा: मार्च में होगी 5वी से 8वीं कक्षा के फाइनल एग्जाम, फेल होने पर मिलेगा एक और मौका


चंडीगढ़ | अगर आपके बच्चे स्कूल जाते हैं और वह 5वीं से 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. हरियाणा में 5वीं और 8वीं कक्षा की सालाना परीक्षाएं मार्च के दूसरे हफ्ते में आयोजित होगी. 31 मार्च को परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा. सरकारी- प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस बार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा तैयार किए गए पेपरों के जरिये परीक्षा देनी होगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में नए जिले बनाने की कवायद हुई तेज, 4 फरवरी को पंचायत मंत्री ने बुलाई बैठक

School Student

पास होने के लिए मिलेगा एक और मौका

जो विद्यार्थी सालाना परीक्षा में फेल होंगे उन विद्यार्थियों को अप्रैल- मई में 50 दिन की विशेष पढ़ाई करनी होगी. छात्रों को पास होने का एक और अवसर दिया जाएगा. आंसर सीट की मार्किंग उसी स्कूल के शिक्षक करेंगे, जहां पर स्टूडेंट पढ़ रहे हैं. अब यदि कोई विद्यार्थी फेल हो जाता है तो प्रोमोटिड के स्थान पर अनुतीर्ण लिखा जाएगा. मई के लास्ट में इनकी परीक्षा फिर से होगी. अगर विद्यार्थी पास हो जाता है, तो उसे अगली कक्षा में दाखिला दिया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में आई कानून अधिकारियों के पदों पर भर्ती, 15 फरवरी तक करें आवेदन

गर्मी की छुट्टियों में होगी अप्रैल- मई की पढ़ाई

अगर वह फिर भी फेल होता है तो उसे पुरानी कक्षा में ही दाखिला मिलेगा. जो विद्यार्थी फिर से परीक्षा देकर पास हो जाते हैं, उनके लिए अप्रैल- मई की पढ़ाई गर्मी की छुट्टियों में होम वर्क के रूप में कराई जाएगी. इससे वे जुलाई में स्कूल खुलने पर पढ़ाई में किसी तरीके से पीछे नहीं रहेंगे और सभी के साथ पढ़ाई कर पाएंगे. उनकी पढ़ाई की भरपाई के लिए अभिभावकों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी. ऐसे में जो विद्यार्थी परीक्षा में फेल होंगे उन्हें पास होने का एक और मौका दिया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!