Sunday , February 9 2025

फरवरी में पहली बारिश की दस्तक, हरियाणा के इन 5 जिलों में बरसात का अलर्ट


चंडीगढ़, Haryana Mausam News | हरियाणा में सुबह और शाम की ठंड के बावजूद दोपहर में सूरज निकलने से कुछ राहत मिल रही थी, लेकिन अब एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. आसमान में बादल छाने लगे हैं, जिससे ठंड का एहसास फिर से होने लगा है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज मंगलवार को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 5 फरवरी को इन कर्मचारियों की रहेगी छुट्टी, सरकार ने जारी किया आदेश

Barish Weather Mausam Badal

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र में आज बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब से सटे इलाकों में भी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं. सुबह के समय सोनीपत, नारनौल, झज्जर, पानीपत, रोहतक, समालखा और पलवल में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि चरखी दादरी में बादल छाए रहे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में आई कानून अधिकारियों के पदों पर भर्ती, 15 फरवरी तक करें आवेदन

किसानों को मिलेगी राहत

प्रदेश में 31 जनवरी के बाद से दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए थे, लेकिन बारिश नहीं हुई थी. फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली बारिश से फसलों को फायदा होता, लेकिन बारिश न होने से किसानों को निराशा मिली. अब उम्मीद की जा रही है कि जिन इलाकों में गेहूं की फसल बोई गई है, वहां बारिश से किसानों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन परिवारों के PPP होंगे रद्द; बदलाव की प्रक्रिया होगी आसान

मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और कोहरा छाने की संभावना है. फरवरी के दूसरे सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी और महीने के अंत तक गर्मी महसूस होने लगेगी. इस दौरान एक के बाद एक पांच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकते हैं, जिससे प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!