Tuesday , March 18 2025

हरियाणा में बदल गया मौसम का मिजाज, 5 फरवरी तक इन जिलों में बारिश का अलर्ट


चंडीगढ़, Haryana Weather Report | हरियाणा में मौसम का बदलाव जारी है. वहीं, आज 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके कारण तापमान में भारी गिरावट आएगी और दिनभर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 5 फरवरी तक बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे ठंड बढ़ेगी.

Barish Weather

इन जिलों में दिखेगा असर

पश्चिमी पंजाब और पाकिस्तान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके असर से सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, हिसार, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है. प्रदेश में धुंध भी बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में पहुंच चुका है, जिससे कई अन्य राज्यों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. वहीं, हरियाणा में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में नए जिले बनाने की कवायद हुई तेज, 4 फरवरी को पंचायत मंत्री ने बुलाई बैठक

आज का तापमान

आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. बारिश के बाद तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!