Sunday , February 9 2025

CM सैनी पर फिर भड़के मंत्री गब्बर, X पर तस्वीरें शेयर कर पूछा- ये रिश्ता क्या कहलाता है


चंडीगढ़ | अपने बेबाक अंदाज से गब्बर के रूप में पहचान बना चुके उर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज (Anil Vij) इन दिनों मुख्यमंत्री नायब सैनी पर ताबड़तोड़ सियासी हमले कर रहे हैं. सीएम से बेहद खफा नजर आ रहे विज ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी के अंदरखाने गड़बड़ियों पर सवाल खड़े किए थे. विज के मुखर होने से एक बार फिर वह मुद्दा ताजा हो गया है.

Nayab Saini Anil Vij

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

परिवहन मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीजेपी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष तायल पर सवाल खड़े किए हैं. विज ने कहा है कि आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों तस्वीरें मौजूद हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब गवाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दे पाएंगे गवाही; कोर्ट जाने की नहीं होगी जरूरत

आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं, वहीं कार्यकर्ता BJP की विरोधी प्रत्याशी चित्रा सरवारा के साथ भी नजर आ रहे हैं. विज ने आगे सवाल उठाते हुए लिखा है कि ये रिश्ता क्या कहता है. उन्होंने लिखा है कि नायब सैनी के परम मित्र बने हुए हैं तो फिर प्रश्न उठता है कि बीजेपी प्रत्याशी (अनिल विज) की मुखालफत किसने कराई. मंत्री विज ने तस्वीरों के नीचे ‘गद्दार- गद्दार- गद्दार’ भी लिख दिया.

सरकार पर हमलावर विज

हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री अनिल विज लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. विज सरकार में उनकी सुनवाई न होने और उनके आदेशों की अनुपालना न होने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं. उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भी शामिल होने से इंकार कर दिया है. इसके बाद, उन्होंने सीएम सैनी को कहा कि जब से वे मुख्यमंत्री बने हैं उस दिन से उड़न खटोले पर सवार हैं, नीचे उतरे तो जनता के दुख दर्द को देखें.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!