चंडीगढ़ | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा लगातार कायम है. यहां लड़के ही नहीं, बल्कि लड़कियां भी अपने दमदार खेल की बदौलत देश- दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन कर रही है. प्रदेश के खिलाड़ी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन की बदौलत शानदार खेल का मुआयना करते हुए अपनी नई पहचान बना रहे हैं.
जीता गोल्ड मेडल
देहरादून में आयोजित हुए 38वें नेशनल गेम्स में हरियाणा की महिला बैडमिंटन टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा की महिला बैडमिंटन टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान उत्तराखंड की टीम को 3- 1 के अंतर से हराते हुए खिताब को अपने नाम किया.
5 लाख रूपए का ईनाम घोषित
हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह एवं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए विजेता टीम को 5 लाख रूपए की पुरस्कार राशि देने का ऐलान किया.
हरियाणा की इस विजेता टीम में खिलाड़ी देविका सिहाग, अनमोल खरब, उन्नति हुड्डा, मेधावी नागर, रिद्धि कौर तूर, साक्षी गहलावत, अपूर्वा, तन्नु मलिक, इशु मलिक व जिया रावत शामिल हैं जबकि रविकांत सिंगला को इस टीम का कोच बनाया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!