Tuesday , March 18 2025

मंत्री पद छोड़ने के सवाल पर अनिल विज की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने, दिया यह जवाब


चंडीगढ़ | हरियाणा के उर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज (Anil Vij) इन दिनों मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लगातार निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. अपने बेबाक अंदाज को लेकर गब्बर के रूप में पहचान बना चुके अनिल विज ने मंत्री पद छोड़ने के सवाल पर भी सीधा जवाब दे दिया है.

anil vij

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता: विज

अनिल विज ने मंत्री पद छोड़ने के सवाल पर कहा कि छीनना चाहते हैं, तो छीन ले मुझे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं, लेकिन मेरी वरिष्ठता को कोई नहीं छीन सकता है. मैं 7 बार का विधायक हूं और आवाज उठाने के पीछे मेरा उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री विधायकों, मंत्रियों व जनता की आवाज को ध्यान से सुनें.

यह भी पढ़े –  दिल्ली से जम्मू तक नई रेल लाइन परियोजना पर काम शुरू, जमीन अधिग्रहण का काम जारी; हरियाणा के यात्रियों को होगा फायदा

उन्होंने कहा कि जहां तक मंत्री पद छोड़ने की बात है, तो मैने ना तो कभी मुख्यमंत्री का पद मांगा और ना ही मंत्री पद की लालसा रखी. मंत्री रहते हुए भी उन्होंने सरकारी आवास की सुविधा नहीं ली. अगर अब इस पद को कोई छीनना चाहता है तो बेशक छीन ले, उन्हें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. सरकारी गाड़ी छीनेंगे तो गाड़ी भी मेरे कार्यकर्ता देने की बात कह रहे हैं.

रोडवेज सुविधा को करेंगे बेहतर

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग को नंबर- 1 बनाना बतौर परिवहन मंत्री उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!