चंडीगढ़ | खेल के क्षेत्र में हरियाणा हमेशा से ही आगे रहा है. इसी बीच प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. राज्य ने नेशनल गेम्स के लिए 76 एथलीट का चयन कर लिया है, जिनमें 40 लड़कियां शामिल हैं. वहीं, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा भी टीम का हिस्सा है.
हरियाणा एथलेटिक्स महासंघ के महासचिव प्रदीप मालिक ने घोषणा की कि 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एथलीटों का चयन पूरा हो चुका है और उनकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
पुरुषों की लिस्ट
पुरुष एथलीटों की सूची में नीरज चोपड़ा, शुभम, विक्रांत पांचाल, अतुल, विकास, शकीर, अरुण, रोहित, हरदीप, राहुल, अंकित, शंकर लाल स्वामी, सुमित राठी, अमन, विजय सिंह मलिक, गगन सिंह, पुनीत यादव, कृष्ण कुमार, मंजीत, रामेश्वर, कमल धनकर, अभिमन्यु, निर्भय सिंह, गुरजीत सिंह, रोहित सागर, लक्ष्य, आशीष भालोठिया, दीपक, गौरव, दीपक, धर्मवीर, यशदीप, सावन और सचिन पालीवाल शामिल हैं.
महिलाओं की लिस्ट
महिला एथलेटिक्स टीम में हिमेश, रेश, नैंसी, तमन्ना, किरण, पहला, पूजा, अंकिता, ज्योति, सोनिका, चंचल जाखड़, मुस्कान, ज्योति, रवीना, ज्योति, मोनिका, प्रीति लांबा, आशा किरण, पूजा, निधि रानी, सीमा, सनाया यादव, पूजा, सोनू कुमारी, तनु, प्राची, रेखा, दीपिका, ज्योति, पूनम, निधि पॉल, वंशिका घनघस, तमन्ना, अंजलि, मनीषा, दृष्टि, तान्या, तमन्ना और प्राची का नाम शामिल है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!