Wednesday , February 19 2025

कच्चे कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ने दी बड़ी राहत, लंबे समय से लगाई जा रही थी गुहार


चंडीगढ़ | हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार (Haryana Govt) द्वारा 5 साल पुराने कच्चे कर्मचारियों की सेवाएं सेवानिवृत्ति आयु तक सुनिश्चित करने के लिए कैलेंडर ईयर में 240 दिन काम करने की शर्त को हटा दिया गया है. इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है. पिछले दिनों इसे कैबिनेट बैठक में हरी झंडी भी दी गई थी. कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी मिलने के बाद इसे लेकर अधिसूचना जारी हुई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों की हुई मौज, अब फ्री में होगी पढ़ाई; सरकार ने जारी किए साढ़े 33 करोड़ रूपए

Contract Employees

कर्मचारियों ने किया था आग्रह

इस बारे में प्रभावित कर्मचारियों की ओर से गुहार लगाई गयी थी कि 240 दिवसीय सेवा आवश्यकता की गणना कैलेंडर वर्ष के अपेक्षा 1 वर्ष की संविदा सेवा अवधि के दौरान वास्तविक दिनों की संख्या के आधार पर की जाए. यानी जिस तारीख को कर्मचारी की नियुक्ति हुई है, उसका 1 साल अगले साल उसी तारीख का माना जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 150 नई AC बसें, यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं

सरकार ने दी बड़ी राहत

पहले मई और दिसंबर के बीच शामिल होने वाले कर्मचारियों के रोजगार के पहले साल के सेवा दिनों की पूरी तरह से गणना नहीं की जा रही थी. ऐसे में राज्य सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है. अब सरकार ने 5 साल पुराने कच्चे कर्मचारियों की सेवाएं रिटायरमेंट एज तक सुनिश्चित करने के लिए कैलेंडर ईयर में 240 दिन काम करने की शर्त को हटा दिया है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!