Tuesday , March 18 2025

UP को केंद्रीय बजट में मिले 10 बड़े तोहफे, महिलाओं

image

लखनऊ. आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश किया. इस बजट में उत्तर प्रदेश के लोगों को बंपर फायदा मिलने वाला है. इस लिस्ट में न सिर्फ छात्र, बल्कि किसान, दलित महिला समेत आम जनता भी शामिल है. यूपी को केंद्रीय बजट से जो 10 बंपर फायदे मिले हैं,

केंद्रीय बजट 2025 में राज्यों के विकास के लिए सरकार ने कुल 1.5 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. इनमें सबसे ज्यादा राशि उत्तर प्रदेश को दी गई है.

दलित महिलाओं के लिए कल्याण योजना

केंद्रीय बजट 2025 में दलित महिलाओं के कल्याण के लिए भी योजनाएं शामिल हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक दलित मौजूद हैं. प्रदेश की कुल आबादी लगभग 25 करोड़ है, जिसमें 75 जिले शामिल हैं. यहां तकरीबन 22 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की है.

आईटीआई में बढ़ेंगी सीटें

बजट में वित्त मंत्री ने घोषणा की कि आईटीआई सीटों में वृद्धि की जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक आईटीआई हैं; यहां कुल 3,204 आईटीआई हैं, जिनमें से 305 सरकारी और 2,899 निजी हैं. ये संस्थान 68 से अधिक ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करते हैं.

उड़ान योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उड़ान योजना के तीसरे चरण का ऐलान किया है, जिसमें 120 नए शहरों को शामिल किया जाएगा. इस कदम से लगभग 4 करोड़ यात्री सस्ती हवाई यात्रा का लाभ उठा सकेंगे. उत्तर प्रदेश में 24 छोटे एयरपोर्ट भी इस योजना के अंतर्गत आते हैं, जिनमें कानपुर, कुशीनगर, अलीगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती, वाराणसी आदि प्रमुख हैं.