Wednesday , February 19 2025

दिल्ली चुनाव 2025 में हरियाणा के इन सात चेहरों की अहम भूमिका, अवतार भड़ाना के बेटे सहित ये नेता ठोकेंगे चुनावी ताल


नई दिल्ली | 5 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा के नेताओं का भी महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिल रहा है. इन नेताओं का दिल्ली के चुनावी समीकरण पर क्या असर पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा. दरअसल, दिल्ली के बाहरी इलाकों में हरियाणा के लोगों का दबदबा हमेशा से रहा है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहाँ चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी अपने 18 प्रमुख नेताओं को सौंपी है.

Election

आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े हरियाणा के कार्यकर्ता भी राजधानी में पार्टी के प्रचार में सक्रिय हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी की स्थिति थोड़ी कमजोर दिख रही है, क्योंकि यहाँ केवल 2- 3 नेता ही सक्रिय रूप से प्रचार में भाग ले रहे हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 3 दिन गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

चुनावी मैदान में होंगे यह उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार हरियाणा से जुड़े सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हालांकि, पिछली बार करीब एक दर्जन उम्मीदवार थे, लेकिन इस बार विभिन्न दलों ने अपने उम्मीदवारों में बदलाव किए हैं. कांग्रेस ने फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बेटे अर्जुन भड़ाना को बदरपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. अवतार भड़ाना के भाई करतार सिंह के बेटे मनमोहन भड़ाना पहले ही भाजपा के टिकट पर समालखा (पानीपत) से विधायक बन चुके हैं.

यह भी पढ़े –  Delhi University Jobs: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आई फील्ड सहायक के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

राजौरी गार्डन से लड़ेंगे मनजिंदर सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह मूल रूप से हरियाणा के सिरसा जिले से ताल्लुक रखते हैं. कैथल जिले के महेंद्र गोयल आम आदमी पार्टी के टिकट पर रिठाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह दिल्ली में AAP के व्यापार विंग के अध्यक्ष भी हैं और यह उनका तीसरा विधानसभा चुनाव है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हाईकोर्ट ने कर्मचारियों के हक में दिया बड़ा फैसला

हरियाणा से जुड़े अन्य उम्मीदवार

झज्जर जिले के वीरेंद्र सिंह कादियान को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली छावनी विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसी जिले के छारा गांव की राखी बिरला आम आदमी पार्टी के टिकट पर मादीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. हिसार जिले के उकलाना से संबंध रखने वाले दीपक सिंगला को आम आदमी पार्टी ने विश्वास नगर से टिकट दिया है. वहीं, जींद जिले के पूर्व विधायक पवन शर्मा भाजपा के टिकट पर उत्तम नगर से चुनाव लड़ रहे हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!