Wednesday , February 19 2025

हरियाणा में फिर लौटी कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के बीच 5 फरवरी तक बारिश और ओले गिरने की संभावना


चंडीगढ़ | हरियाणा एक बार फिर से घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आ रहा है. शुक्रवार को पूरे दिन आसमान बादलों से ढका रहा और शाम होते ही कई इलाकों में घना कोहरा छा गया. विजिबिलिटी 10 से 25 मीटर तक सिमट गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. प्रदेश के 13 जिले हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, फतेहाबाद, सिरसा, चरखी दादरी, पानीपत, अंबाला, जींद, सोनीपत, कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी कोहरे और धुंध की चपेट में रहे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा CET परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, गर्भवती महिलाओं को मिलेगी विशेष व्यवस्थाएं

BARISH

मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में और गिरावट की संभावना बनी हुई है, लेकिन इस दौरान कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी.

फरवरी के पहले हफ्ते में बदलेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 3 और 4 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है. शनिवार से पहले एक विक्षोभ हल्की बूंदाबांदी ला सकता है, लेकिन उसके बाद सक्रिय होने वाले दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश के आसार हैं. इससे तापमान में गिरावट होगी और ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के इन 10 जिलों में बनेगी इंडस्ट्रियल टाउनशिप, युवाओं के खुलेंगे रोजगार के दरवाजे

5 फरवरी तक होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी पंजाब और पाकिस्तान के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, हिसार, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला में 5 फरवरी तक बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, ओले गिरने और धुंध छाए रहने की भी संभावना बनी हुई है. मौसम में इस बदलाव से किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि बारिश और ओले गिरने से फसलों को नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में महिलाओं के लिए खुशखबरी, खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार देगी 5 लाख रूपए लोन

जनवरी का महीना कम बारिश के साथ समाप्त हुआ है, लेकिन फरवरी के पहले सप्ताह में दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकते हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!