चंडीगढ़ | हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर बड़े- बड़े दावे करने वाली नायब सैनी सरकार की जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. यहां हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2 हजार शिक्षक पिछले 6 महीने से सैलरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखी चिट्ठी
इस मामले को लेकर शिक्षकों ने सीएम नायब सैनी को बजट डिमांड और अनुबंध बढ़वाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है. अब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शिक्षा विभाग को TGT शारीरिक शिक्षा सहायक और कला शिक्षा सहायकों की बजट डिमांड और अनुबंध बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश जारी होने पर मौलिक शिक्षा विभाग हरकत में आया है.
महानिदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को HKRN के माध्यम से लगे पीटीआई और कला अध्यापकों का बजट डिमांड और अनुबंध बढ़वाने के निर्देश दिए हैं.
HKRN के जरिए हुए थे भर्ती
निदेशालय की ओर से डीईईओ अध्यापकों को वेतन नहीं मिलने का स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही, हिदायत दी है कि आगामी दो दिन की अवधि के भीतर जिले का नाम, अध्यापक का नाम, पद और विद्यालय कोड, वेतन न देने का कारण और टिप्पणी सहित प्रोफार्मा भरकर निदेशालय भेजा जाए.
कला शिक्षक सहायक संघ व शारीरिक शिक्षा सहायक संघ के सदस्य पवन ने बताया कि प्रदेशभर में HKRN के जरिये 500 कला शिक्षा सहायक और 1500 शारीरिक शिक्षा सहायक (पीटीआई) कार्यरत हैं. तकरीबन 2 हजार शिक्षकों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. इसका कारण है कि टीजीटी हेड में फंड न होना है, जबकि पीजीटी हेड में पर्याप्त फंड है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!