चंडीगढ़ | हरियाणा में ठेकेदार सक्षम युवा योजना का लाभ लेकर जो युवा उद्यमी बनना चाह रहें है, उन्हें पहले ग्रुप C और D पदों के लिए आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) की मेरिट में आना होगा. इसके साथ ही, उनके पास इंजीनियरिंग में बीई- बीटेक की डिग्री या डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है. उन्हें ठेकेदार के रूप में स्वरोजगार शुरू करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.
युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता विभाग के सचिव विवेक अग्रवाल ने ठेकेदार सक्षम युवा योजना की अधिसूचना जारी कर दी है. योजना के तहत, 10 हजार युवाओं को तीन महीने की ट्रेनिंग देकर अपना काम शुरू करने के लिए 3 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लॉन दिलाया जाएगा. ट्रेनिंग पूरी करने वाले युवाओं को ठेकेदारी का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. फिर यह युवा विभिन्न स्थानीय निकायों और पंचायतों के विकास कार्यों में 25 लाख रुपये तक का ठेका लेने के पात्र हो जायेंगे.
लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इसका लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को किसी बैंक से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए.
- हरियाणा के मूल निवासी ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
पोर्टल पर करें आवेदन
योजना के तहत, पोर्टल stt.itiharyana.gov.in ओपन कर दिया गया है. इस पोर्टल पर इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं. पंजीकृत और योग्य युवाओं का विवरण श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ शेयर किया जाएगा, जो कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के परामर्श से प्रशिक्षण वैच बनाने और प्रशिक्षण केंद्र के चयन का फैसला करेगा.
अगर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पर्याप्त संख्या में पंजीकृत उम्मीदवारों को ट्रेनिंग देने में सक्षम नहीं होता है, तो कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए वैकल्पिक तंत्र निर्धारित किया जाएगा.
इस प्रकार देनी होगी फीस
जिन परिवारों की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है, उन परिवारों के युवाओं को ट्रेनिंग के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी. प्रशिक्षण पर खर्च होने वाले 26 हजार 600 रुपये कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा वहन किए जाएंगे. 3 से 6 लाख रुपये तक वार्षिक आमदनी वाले परिवारों के युवाओं को प्रशिक्षण लागत का आधा पैसा भरना होगा. इससे ज्यादा इनकम होने पर पूरा खर्च संबंधित परिवार को ही उठाना होगा.
केटेगरी अनुसार मिलेगा आवास शुल्क
ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु युवाओं की शहर- कस्बे की श्रेणी के अनुसार आवास शुल्क भी दिया जाएगा. एक्स श्रेणी के शहरी के लिए 375 रुपये प्रतिदिन वाई श्रेणी के लिए 315 रुपये तथा जेड श्रेणी के शहर- कस्बों और गांवों के लिए 250 रुपये प्रतिदिन का आवास शुल्क तय किया गया है. 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के युवाओं से आवास के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि 6 लाख रुपये तक वार्षिक आमदनी वाले परिवारों को 50 प्रतिशत लाजिंग शुल्क देना होगा. इससे ज्यादा इनकम वाले परिवारों को पूरा खर्च खुद ही उठाना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!