चंडीगढ़ | हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि सरकार प्रदेश के 10 जिलों में नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने की योजना बना रही है. ये टाउनशिप तीन प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के किनारे बनाई जाएंगी, जिससे उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके. सरकार ने पहले ही 10 क्षेत्रों की पहचान कर ली है, जहां ये टाउनशिप स्थापित की जाएंगी.
मंत्री नरबीर सिंह ने बताया कि ये क्षेत्र ऐसे स्थानों पर विकसित किए जाएंगे, जहां दो राजमार्गों का क्रॉसिंग पॉइंट होगा, ताकि उद्योगों को इसका लाभ मिल सके.
युवाओं को मिलेगा रोजगार
उन्होंने बताया कि दिल्ली- कटरा राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे- 5, नारनौल- अंबाला एक्सप्रेसवे (152D) और प्रस्तावित डबवाली- पानीपत राजमार्ग के किनारे टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, इस परियोजना को लेकर नीति आयोग और प्रदेश सरकार के बीच चर्चा हो चुकी है. अन्य विभाग भी इसे धरातल पर उतारने के लिए काम शुरू कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस परियोजना के शुरू होने के बाद स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
यहाँ बनेगी टाउनशिप
इस नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए जिन जिलों को चुना गया है, उनमें गुरुग्राम, हिसार एयरपोर्ट के पास, सिरसा, भिवानी, नारनौल, फरीदाबाद, जींद, अंबाला और कैथल शामिल हैं. यह जानकारी मिली है कि हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस परियोजना पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई थी, जिसमे अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए. इस योजना का ब्लूप्रिंट एक महीने में तैयार करने के लिए कहा गया.
पूरे राज्य में यह जानने के लिए सर्वे किया जाएगा कि किन जिलों में टाउनशिप का विकास नहीं हो रहा है और वहां पर औद्योगिक पार्क या जोन बनाने के लिए कौन सी जगहें उपयुक्त हो सकती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!