Wednesday , February 19 2025

हरियाणा में 3 दिन गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम


चंडीगढ़, Haryana Weather News | हरियाणा में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हवा की दिशा में बदलाव के कारण सुबह और शाम के समय हल्की धुंध छाने लगी है. आज शुक्रवार को हिसार, भिवानी, फरीदाबाद और सिरसा सहित कई जिलों में सुबह के समय धुंध देखी गई. वहीं, सोनीपत में धुंध के कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई. मौसम में आ रहे इस बदलाव से किसानों को लाभ मिलने की संभावना है.

Barish Rain Weather

राज्य में एक्टिव होंगे 2 पक्षिमी विक्षोभ

इसी बीच चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने आज शुक्रवार को मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया की आमतौर पर प्रदेश में 5 फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा, जिससे तापमान में हल्का उतार- चढ़ाव देखने को मिल सकता है. राज्य में लगातार 2 पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में ठंड, कोहरा और शीतलहर का असर, जानिए 3 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम?

31 जनवरी की देर रात से 1 फरवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, उत्तर- पश्चिमी क्षेत्र में कहीं- कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसके प्रभाव के कारण 2 फरवरी की सुबह कुछ स्थानों पर हल्की धुंध पड़ने के आसार बने हुए हैं.

बरसात के भी बने आसार

एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से नमी वाली हवाओं के आने के कारण 3 फरवरी की रात से 5 फरवरी के बीच प्रदेश के अधिकांश इलाकों में गरज- चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है, जिससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में महिलाओं के लिए खुशखबरी, खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार देगी 5 लाख रूपए लोन

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी दिनों में संभावित बारिश फसलों, विशेष रूप से गेहूं की पैदावार को बढ़ाने में सहायक होगी. हालांकि, दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे मौसम में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!