Saturday , March 22 2025

महाकुंभ: बसंत पंचमी को तीसरे पवित्र स्नान से पहले रेलवे का झटका, कैंसल की 16 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

image

प्रयागराज. महाकुंभ मेला के लिए भारतीय रेलवे ने हजारों स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया. रेलवे महाकुंभ के लिए चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी करता है. अगला पवित्र स्नान 3 फरवरी बसंत पंचमी को किया जाएगा, जिसमें जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों को झटका लग सकता है. रेलवे ने महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आपने भी टिकट बुक कराया था, तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें.

ये ट्रेनें हुईं कैंसिल

महाकुंभ में पवित्र स्नान की तारीखों पर ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. पिछली बार स्नान से पहले संगम पर भगदड़ मच गई, जिसमें बहुत से लोगों ने अपनी जान गवां दी. इस बार तीसरा स्नान 3 फरवरी 2025 को किया जाना है. स्नान करने के लिए महाकुंभ जाने के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने ट्रेनों में टिकट बुक कराए हैं. श्रद्धालुओं को झटका देते हुए रेलवे ने 27 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

2 फरवरी को कैंसिल ट्रेनें

ट्रेन संख्या- 12312, कालका-हावड़ा ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 15658, कामाख्या-दिल्ली ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12801, पुरी-नई दिल्ली ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12397, गया-नई दिल्ली ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12367, भागलपुर-नई दिल्ली ट्रेन कैंसिल

3 फरवरी को कैंसिल ट्रेनें

ट्रेन संख्या- 12397, गया-नई दिल्ली ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12427, रीवा-आनंद विहार ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12367, भागलपुर-नई दिल्ली ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12506, आनंद विहार-कामाख्या ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 15484, दिल्ली-अलीपुरद्वार ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12398, नई दिल्ली-गया ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12368, नई दिल्ली-भागलपुर ट्रेन कैंसिल

4 फरवरी को कैंसिल ट्रेनें

ट्रेन संख्या- 15657, दिल्ली-कामाख्या ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12802, नई दिल्ली-पुरी ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12398, नई दिल्ली-गया ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या- 12368, नई दिल्ली-भागलपुर ट्रेन कैंसिल

इसके अलावा ट्रेन संख्या 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 27 जनवरी से 4 फरवरी तक लखनऊ तक ही किया जाएगा. वहीं, ट्रेन संख्या- 12275, 31 जनवरी, 2 और 4 फरवरी को सूबेदारगंज तक ही चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या- 12276, दिल्ली-प्रयागराज 31 जनवरी, 1 और 3 फरवरी तक सूबेदारगंज तक ही चलाई जाएगी. इन तारीखों में सफर करने वाले यात्री एक बार रेलवे की लिस्ट देख लें.