Saturday , March 22 2025

हरियाणा में एक्सप्रेसवे और हाइवे के किनारे बसेगी 10 औद्योगिक नगरी, इन जगहों को किया गया सेलेक्ट


चंडीगढ़ | हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार अपने चुनावी घोषणा- पत्र का एक और वादा पूरा करने जा रही है. सूबे की नायब सैनी सरकार ने प्रदेश में प्रमुख एक्सप्रेसवे और स्टेट हाईवे के किनारे 10 जिलों में 10 इंटीग्रेटेड औद्योगिक नगरी बसाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही, इन स्थानों पर विकास की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा शुरू हो गई है.

Bridge Over bridge Highway

उद्योग मंत्री ने की पुष्टि

उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने विकास की पुष्टि करते हुए कहा कि 3 प्रमुख एक्सप्रेसवे और स्टेट हाईवे के किनारे औद्योगिक नगरी विकसित की जाएगी. हमारी योजना है कि ये क्षेत्र राजमार्ग के किनारे या उन प्वाइंट्स पर बनाएं जाए, जहां 2 हाइवे एक- दूसरे को क्रॉस करते हैं क्योंकि किसी भी औद्योगिक क्षेत्र की सफलता में कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा से खाटूश्यामजी- सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना

इन जिलों का किया गया चयन

उन्होंने बताया कि हम दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे के बीच राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे 5, नारनौल अंबाला- एक्सप्रेसवे 152D और प्रस्तावित डबवाली-पानीपत राजमार्ग के साथ- साथ अन्य क्षेत्रों पर विचार कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टाउनशिप के लिए संभावित स्थानों को अंतिम रूप देने के लिए हरियाणा सरकार और नीति आयोग के बीच मीटिंग का आयोजन हो चुका है.

यह भी पढ़े –  कंपकपाती ठंड के लिए हरियाणा वासी रहें तैयार, इस दिन झमाझम बरसेंगे मेघा

चिह्नित किए गए इलाकों में न्यू गुरुग्राम, हिसार (एयरपोर्ट के पास), सिरसा (नए प्रस्तावित डबवाली- पानीपत हाईवे पर), ग्रेटर फरीदाबाद (जेवर एयरपोर्ट के नजदीक), भिवानी (NH- 709 पर), नारनौल (आगामी लॉजिस्टिक हब के पास), जींद, कैथल और अंबाला शामिल हैं.

इंटरनेल सर्वे के निर्देश

सूत्रों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में एक हाई- लेवल मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें अधिकारियों को पायलट आधार पर कम से कम तीन ऐसे औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने ब्लूप्रिंट को अंतिम रूप देने के लिए एक महीने की समय- सीमा निर्धारित की है. इसके लिए पूरे हरियाणा का इंटरनेल सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!