Sunday , February 9 2025

हरियाणा रोडवेज से यात्रियों के लिए आई राहत भरी खबर, अब मिलेगा इस जबरदस्त सुविधा का लाभ


चंडीगढ़ | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए एक और महत्वपूर्ण पहल करने जा रहा है. दरअसल, विभाग द्वारा एक मोबाइल ऐप तैयार की जा रही है, जिससे यात्रियों को रोडवेज बसों की रियल- टाइम जानकारी मिल सकेगी. परिवहन मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा रोडवेज को आधुनिक बनाने के तहत जल्द ही एक ट्रैकिंग ऐप लॉन्च किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में पटवारियों के बाद अब तहसीलदारों की बारी! 47 अफसरों पर गिरी गाज

Haryana Roadways Bus 1

मोबाइल ऐप से मिलेगी रियल- टाइम बस ट्रैकिंग सुविधा

इस मोबाइल ऐप की मदद से यात्री अब आसानी से रोडवेज बसों का शेड्यूल देख पाएंगे. उन्हें बस स्टैंड या अन्य स्थानों पर बसों का इंतजार करने की परेशानी से राहत मिलेगी. मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस ऐप में यात्रियों को यह जानकारी मिलेगी कि कौन सी बस कब आएगी और कितनी देर में उनके निर्धारित स्थान पर पहुंचेगी. यह ऐप छात्रों सहित आम यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या पर लगेगा अंकुश, गर्भवती महिलाओं को 3 महीने के दौरान करना होगा यह काम

यात्रियों के समय की होगी बचत

यह ऐप मोबाइल फोन पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा, जिससे यात्री अपने स्थान पर खड़े- खड़े ही यह देख सकेंगे कि उनकी बस कितनी देर में आने वाली है. इससे न केवल यात्रियों की परेशानी कम होगी, बल्कि वैकल्पिक परिवहन की तलाश करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. परिवहन विभाग का मानना है कि इस नई सुविधा से यात्रा को और अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!