प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आज के वक्त फिर अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब 15 टेंट में आग लग गई. खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां तो पहुंच गई लेकिन घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ा है. क्योंकि वहां पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं था लेकिन वे समय रहते आग बुझाने में सफल रहे. किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.
खबर है कि जिस स्थान पर लगे टेंट में आग लगी है वहां पर लोगों की भीड़ कम थी, जिसके चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. यह घटना संगम क्षेत्र में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत के एक दिन बाद हुई है. गौरतलब है कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हुई धक्का-मुक्की में कुल 30 लोगों की मौत हो गई व 60 से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 19 जनवरी को सेक्टर 19 कैंपसाइट इलाके में करीब तीन गैस सिलेंडरों में विस्फोट के बाद महाकुंभ में भीषण आग लग गई थी. अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया. आग के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.