चंडीगढ़ | हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अब राज्य के उन खिलाड़ियों को भी कैश अवॉर्ड दिया जाएगा, जिनके इवेंट ओलिंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल नहीं होते. सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यह कैश अवॉर्ड दिया जाएगा. इसके लिए 31 मार्च तक आवेदन करना होगा.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ
इसे लेकर खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. इस स्कीम में 2024- 25 में पदक जीतने वाले खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे. पॉलिसी के तहत, गोल्ड मेडल पर 25 हजार रूपए, सिल्वर मेडल पर 15 हजार रूपए और ब्रॉन्ज मेडल पर 10 हजार रूपए दिए जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से पिछले वित्त वर्ष में यह योजना लागू की गई थी.
खेल विभाग की इस पॉलिसी से कुश्ती, बाक्सिंग और जूडो जैसे गेम्स के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा. कुछ खेल ऐसे हैं, जिनकी वेट या एज कैटेगरी के गेम्स ओलिंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में इवेंट नहीं होते. इसलिए ऐसे इवेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ी भी किसी पॉलिसी के तहत नहीं आते.
इस पॉलिसी से उन्हें भी लाभ मिलेगा, लेकिन शर्त यह रहेगी कि उन्हें अन्य कहीं से भी कैश अवार्ड न मिला होना चाहिए. खास बात यह भी है कि खिलाड़ी की ओर से अलग- अलग इवेंट में चाहें कितने भी अवॉर्ड हो, लेकिन उसे एक ही इवेंट के मेडल का अवॉर्ड मिलेगा. यानि साल में एक ही कैश अवार्ड का लाभ मिलेगा.
यहां करें आवेदन
खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी के पास आवेदन करना होगा. आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए 3 अधिकारियों की एक स्क्रूटनी कमेटी बनेगी. जो आवेदन की जांच करेगी. जिला खेल अधिकारी अवार्ड को लेकर संबंधित फैडरेशन या खेल एसोसिएशन से भी इवेंट की जांच कराएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!