चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में सर्दी का असर अभी भी बना हुआ है. दिन में हल्की धूप से राहत मिल रही है, लेकिन रातों में अभी भी ठंड महसूस की जा रही है. कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर का असर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है, जिससे अभी असमंजस बना हुआ है कि क्या दोबारा बारिश होगी या ठंड और बढ़ेगी? आइए जानते हैं इस बारे में पूरा अपडेट.
फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 29 जनवरी से 2 फरवरी के बीच प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. हालांकि, इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे और घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रभाव देखने को मिलेगा. इससे ठंड थोड़ी और बढ़ सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है. वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी जरूर हो सकती है.
कुछ इलाकों में हो सकती है बरसात
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 3 फरवरी तक मौसम सामान्य बना रहेगा. इस दौरान तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दिन में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, सुबह और देर रात ठंडी हवाएं चलने से ठंड का एहसास जरूर बना रहेगा. अगले महीने की शुरुआत में राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा.
1 फरवरी को होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह गुरुग्राम, अंबाला, फरीदाबाद, सोनीपत और चंडीगढ़ में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, यमुनानगर और आसपास के इलाकों में 1 फरवरी को गरज- चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. IMD चंडीगढ़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को फरीदाबाद में सबसे ज्यादा तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि महेंद्रगढ़ में पारा गिरकर 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस सीजन में महेंद्रगढ़ सबसे ठंडा और फरीदाबाद सबसे गर्म जिला बना.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!