Wednesday , February 19 2025

हीरोइन ने कर दिया था रिजेक्ट, बुरी तरह टूट गए थे Rakesh Roshan

गोरा चिट्टा-कंजी आंखें… 70 के दशक में एक ऐसे एक्टर ने हिंदी सिनेमा में एंट्री ली, जिनको देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाता था। म्यूजिक कंपोजर रोशन के छोटे बेटे राजेश रोशन जहां अपने पिता के नक्शे कदम पर चले और उन्होंने संगीत की दुनिया में खूब नाम कमाया, वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े बेटे राकेश रोशन ने बतौर अभिनेता इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने साल 1970 में फिल्म ‘घर-घर की कहानी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।

La difficulté à maintenir une érection peut affecter de nombreux hommes, souvent entraînant des conséquences sur leur confiance en soi et leur vie de couple. Pour ceux qui recherchent des solutions, il est essentiel de se tourner vers des ressources fiables et sécurisées. La recherche de traitements appropriés peut mener à la découverte de la meilleure pharmacie en ligne, qui offre une vaste gamme de médicaments et de conseils. Ainsi, trouver un soutien adéquat et des informations fiables permet de mieux gérer cette condition délicate.

इसके बाद उन्होंने मन मंदिर, पराया धन, सीमा और आंखों-आंखों में फिल्म में काम किया। हालांकि, उन्हें बतौर एक्टर वह सफलता नहीं मिली, जिसकी राकेश रोशन को चाह थी। इसके बाद अभिनय से सन्यास लेकर निर्देशन में अपना हाथ आजमाया। उन्होंने 1987 में फिल्म ‘खुदगर्ज’ का निर्देशन किया। शत्रुघ्न सिन्हा और जितेंद्र स्टारर ये फिल्म बड़े पर्दे पर हिट हुई और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा।

उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म का निर्देशन किया। हालांकि, उनकी एक फिल्म ऐसी थी, जिसमें उन्होंने अपनी रियल लाइफ कहानी ऑडियंस को बताई। वह फिल्म थी साल 2003 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की मूवी ‘कोई मिल गया’। इस फिल्म का एक सीन उनकी जिंदगी की हकीकत थी।

राकेश रोशन को हीरोइन की वजह से फिल्म से निकाला गया था

राकेश रोशन ने नेटफ्लिक्स पर हालिया रिलीज डॉक्यूमेंट्री में ये बताया था कि उन्होंने अपने करियर में बतौर अभिनेता लगातार फेलियर देखी थी। उन्होंने कहा, “जब डायरेक्टर बासु चटर्जी ने मुझे अपनी फिल्म प्रियतमा में लिया था, तो मुझे ऐसा लगा कि उनका अच्छा समय आ गया है। हालांकि, एक दिन प्रोड्यूसर का मुझे फोन किया और बोला कि वह अपनी मूवी में किसी और को लेना चाहते हैं, क्योंकि हीरोइन और डिस्ट्रीब्यूटर ने मेरे साथ काम करने के लिए मना कर दिया था”।

मैं छत पर गया और जोर-जोर से चिल्लाया- राकेश रोशन
राकेश रोशन ने बताया कि बासु दा के कहने पर उन्होंने फिल्म में दूसरा रोल निभाने के लिए हां तो कह दिया, लेकिन उन्हें इसका बहुत अफसोस हुआ। ऋतिक के पिता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया, “मुझे दुख हुआ कि ऐसा क्यों हुआ। मैं छत पर गया और जोर-जोर से भगवान को चिल्ला-चिल्लाकर कोसता रहा क्यों ऐसा कर रहे हो, मेरे साथ। मैं तो मेहनत कर रहा हूं”।

कोई मिल गया के एक सीन में डाली थी अपनी आपबीती
राकेश रोशन ने आगे कहा, “जब मैं कोई मिल गया बना रहा था, तो उसमें एक सीन डाला था, जिसमें मेरी आपबीती थी।

आपको बता दें कि कोई मिल गया में एक सीन है, जिसमें प्रीति जिंटा (निशा) को इम्प्रेस करने के लिए ऋतिक रोशन (रोहित) बास्केट बॉल सीखने जाते हैं, लेकिन वहां पर उसकी बहुत पिटाई होती है। जिसके बाद वह घर आकर कृष्ण की मूर्ति हाथ में पकड़कर शिकायत करता है।