चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस में एक बार फिर आंतरिक कलह सामने आई है. प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार रात शहरी निकाय चुनाव के जिला प्रभारी, जिला स्तरीय संयोजक और सह- संयोजकों की नई सूची जारी कर दी है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी चौधरी उदयभान ने इसी तरह की एक सूची जारी की थी, लेकिन बाबरिया ने उसे अमान्य घोषित कर दिया. इसके बाद अब कांग्रेस की नई सूची सामने आई है.
हुड्डा, सैलजा और सुरजेवाला के समर्थकों को मिली जगह
नई सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला के समर्थक नेताओं को खास तवज्जो दी गई है. विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित रहे या किसी कारणवश चुनाव हारने वाले नेताओं को विभिन्न कमेटियों में जगह दी गई है. बता दें कि ये नई सूची केवल शहरी निकाय चुनावों के लिए मान्य होगी. कांग्रेस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हिसाब से 35 जिलों में कन्वीनर और सह- कन्वीनर की नियुक्तियां की हैं. पार्टी ने उत्तर जोन में 10 और दक्षिण जोन में 12 जिले शामिल किए हैं.
इनको मिला सूची में स्थान
अंबाला जिले में राजरानी पूनम को प्रभारी और नवजोत कौर कश्यप को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. भिवानी जिले की जिम्मेदारी राव दान सिंह को सौंपी गई है, जबकि सतविंदर राणा सह प्रभारी होंगे. दादरी जिले में बलवान सिंह दौलतपुरिया और प्रदीप गुलिया को प्रभारी व सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं, फरीदाबाद जिले के लिए आफताब अहमद और रोहताश बेदी, फतेहाबाद जिले में अमित सिहाग और सतीश बंधु तथा गुरुग्राम जिले में करण सिंह दलाल और अशोक गर्ग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इनको भी मिली जिम्मेवारी
हिसार जिले में शीशपाल कैहरवाल और धर्मबीर कोलेखां को प्रभारी तथा सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. झज्जर जिले में लखन सिंगला और सचिन कुंडू, जींद जिले में आनंद सिंह दांगी और शील कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है. कैथल जिले के लिए अत्तर सिंह सैनी और राजेश संदलाना, करनाल जिले में अशोक अरोड़ा और प्रियंका हुड्डा, जबकि कुरुक्षेत्र जिले में निर्मल सिंह और संजय छौकर को प्रभारी तथा सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. महेंद्रगढ़ जिले की कमान नरेश सालवान और कृष्ण यादव को सौंपी गई है.
ये भी संभालेंगे कमान
नूंह जिले में मोहम्मद इसराइल और अनंत दहिया, पलवल जिले में सतविंदर सिंह टिम्मी और सुमित गौड़, पंचकूला जिले में अकरम खान और विजेंद्र गिल तथा पानीपत जिले में भीमसेन मेहता और राजवीर संधू को जिला प्रभारी व सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, रेवाड़ी जिले में नीरज शर्मा और सत्यवीर यादव, रोहतक जिले में जयवीर सिंह वाल्मीकि और दिव्यांशु बुद्धिराजा, सिरसा जिले में परमवीर सिंह और गौरव संपत सिंह, सोनीपत जिले में रघुबीर सिंह तेवतिया और प्रदीप जेलदार तथा यमुनानगर जिले में प्रदीप चौधरी और रोहित जैन को प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!