Monday , March 24 2025

हरियाणा CET परीक्षा को लेकर युवाओं का इंतजार जल्द होगा खत्म, आ गयी बड़ी अपडेट


चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C और D के लिए होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होगा. परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार हरियाणा में 2 लाख सरकारी भर्तियां पूरी करेगी.

Haryana CET HSSC CET

प्रदेश में होगी 2 लाख सरकारी भर्ती

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा जल्द ही परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. सीएम द्वारा इसके संकेत दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 18 अक्तूबर, 2014 को 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी थी. इससे अलग दो लाख और युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. सीएम का कहना है कि अगले पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से रोजगार दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े –  Airforce School Jobs: वायुसेना स्कूल चंडीगढ़ में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, आप भी भेजे अपना आवेदन

सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी वहां शिरकत की और यह सब कहा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे यह मंत्री

प्रेस कांफ्रेंस में परिवहन, बिजली व श्रम मंत्री अनिल विज, राजस्व एवं आपदा तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, पीडब्ल्यूडी व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्डा उपस्थित रहें.

यह भी पढ़े –  हरियाणा की 2 मशहूर हस्तियां पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित, बेहद खास है इनकी उपलब्धियां

मेरिट आधार पर युवाओं को मिलेगी नौकरी

एक प्रश्न के जवाब में सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता ने वर्तमान सरकार को 5 साल के लिए चयनित किया है. आने वाले वक़्त में 2 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को मैरिट आधार पर विना पर्ची-बिना खर्ची के दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में 1 लाख 75 हजार युवाओं को सरकार नौकरी दी है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कड़कड़ाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार, दो दिन बरसेंगे मेघा; पढ़ें मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी

यही नहीं, विभिन्न विभागों व बोर्ड-निगमों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत 1 लाख 20 हजार से ज्यादा कांट्रेक्ट कर्मचारियों को 58 वर्ष यानी रिटायरमेंट उम्र तक रोजगार की गारंटी दी है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!