Monday , March 24 2025

हरियाणा में आयुष्मान कार्ड पर इलाज नहीं करेंगे प्राइवेट अस्पताल, यह बड़ी वजह आई सामने


चंडीगढ़ | केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लाभार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन हरियाणा में इनकी तादाद बढ़ने के चलते अस्पतालों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य के प्राइवेट हॉस्पिटल्स आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज बंद कर देंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा से महाकुंभ के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना, इस योजना के तहत फ्री रहेगी यात्रा

Aayushmaan Bharat Yojna

इस वजह से लिया फैसला

IMA का कहना है कि सरकार ने अभी तक उनके 450 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति का भुगतान नहीं किया है. एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस समस्या को लेकर उनका प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात कर चर्चा कर चुका है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के 11 जिलों में फिर छाएगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

3 फरवरी से सेवा पर रोक

इसी वजह से IMA ने घोषणा करते हुए कहा कि 3 फरवरी से हरियाणा के आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध 600 प्राइवेट अस्पताल इस योजना के तहत मरीजों का इलाज करना बंद कर देंगे. एसोसिएशन का कहना है कि प्रतिपूर्ति के 450 करोड़ रुपये सरकार के पास बकाया हैं और अब तक सिर्फ 10- 15 फीसदी की राशि का ही भुगतान प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कड़कड़ाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार, दो दिन बरसेंगे मेघा; पढ़ें मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी

मुख्यमंत्री का बयान आया सामने

इस मामले को लेकर सीएम नायब सैनी ने कहा कि मेरी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई है और हमने उनका 786 करोड़ रूपए बकाया राशि का 26 जनवरी को भुगतान कर दिया है. अब 200 करोड़ रूपए के आसपास बकाया राशि पेंडिंग हैं, जिसका भी जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!