Saturday , March 22 2025

हरियाणा में कड़कड़ाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार, दो दिन बरसेंगे मेघा; पढ़ें मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी


हिसार, Haryana Mausam News | चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ के अनुसार, 31 जनवरी तक प्रदेश में आमतौर पर मौसम खुश्क बना रहेगा. इस दौरान उत्तरी- पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलेंगी, जिससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है.

barish

राज्य के दक्षिण- पश्चिमी इलाकों में कहीं- कहीं पाला पड़ने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में सुबह और देर रात धुंध छाए रहने के आसार है. फरवरी के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव हो सकता है.

यह भी पढ़े –  हिसार में आज से इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरु, मोबाइल से भी कर सकेंगे किराया भुगतान, देखे टाइम टेबल

कोल्ड वेव की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने 28 जनवरी को प्रदेश के 7 जिलों के लिए कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है. आज दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. उसके बाद, तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

यह भी पढ़े –  IMA की सरकार से नाराजगी, हरियाणा के 550 अस्पतालों का 400 करोड़ अटका; नहीं मिल रहा ब्याज

31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश के आसार

मंगलवार को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र और कैथल में घना कोहरा रहने की संभावना है. वहीं, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में शीत लहर चलने के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!