चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश की कामकाजी महिलाओं को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 324 क्रेच का शुभारंभ किया गया है, जहां 6 महीने से लेकर 6 साल तक के बच्चों को रखा जा सकेगा. खास बात यह है कि इन क्रेच में बच्चों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा.
इन परियोजनाओं का किया ऐलान
मुख्यमंत्री सैनी ने प्रदेश में बारिश की कमी से प्रभावित फसलों पर राहत देते हुए 4,01,939 किसानों के खाते में 368 करोड़ रुपये की राशि भेजी है. इसके अलावा, हिसार और अंबाला एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दोनों एयरपोर्ट को एनओसी मिल चुकी है. प्रदेश से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए शुरू की जाएगी.
औद्योगिक विकास का नया रोडमैप
मुख्यमंत्री ने भविष्य के विकास कार्यों का रोडमैप प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर पूरे प्रदेश में 10 अति- आधुनिक औद्योगिक शहर बसाए जाएंगे. औद्योगिक कचरे की समस्या के समाधान के लिए पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने नारनौल में इंटीग्रेटेड मल्टी- मॉडल लॉजिस्टिक हब और अंबाला में एकीकृत कपड़ा पार्क बनाने की घोषणा की. महेंद्रगढ़ में डिफेंस और एयरोस्पेस हब स्थापित किया जाएगा, जबकि करनाल में फार्मा पार्क की स्थापना को गति दी जाएगी.
दी जाएंगी दो लाख सरकारी नौकरियां
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले 5 वर्षों के दौरान 2 लाख सरकारी नौकरियां बिना पर्ची और खर्ची के दी जाएंगी. इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है. सरकार के 100 दिनों के अंदर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 12,285 घरों में सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं. वहीं, पंचायतों को 500 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी गई है.
5 लाख महिलाओं को बनाया जाएगा ‘लखपति दीदी’
उन्होंने जानकारी दी कि शुरूआती 100 दिनों के दौरान समाधान शिविरों के तहत अब तक 75,000 से अधिक शिकायतों का निवारण किया जा चुका है, जबकि जन संवाद पोर्टल पर लगभग 45,000 शिकायतों का समाधान किया गया है. प्रदेश की 5 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 1.5 लाख महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जा चुका है.
महिलाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले समय में 5,000 महिलाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी. फिलहाल, 100 महिलाओं को यह ट्रेनिंग दी जा चुकी है और उन्हें मुफ्त में ड्रोन प्रदान किए गए हैं, जिनकी कीमत 8 लाख रुपये प्रति ड्रोन है. UCC (समान नागरिक संहिता) के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसे लेकर पूरे देश में चर्चाएं चल रही हैं और सही समय आने पर इस पर निर्णय लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!