Monday , March 24 2025

देहरादून: निर्दलीय और भाजपा के पूर्व विधायक समेत 10 गिरफ्तार

सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक एक-दूसरे के खिलाफ जमकर जहर उगलने और तोड़फोड़ व फायरिंग कर कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देने के मामले में रुड़की पुलिस ने खानपुर (हरिद्वार) के मौजूदा निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा और भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन सहित दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय के आदेश पर पूर्व विधायक चैम्पियन व उनके चार सहयोगियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया जबकि विधायक उमेश व उनके चार सहयोगियों को न्यायालय से जमानत मिल गई।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार को बताया कि 25 जनवरी से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार द्वारा फेसबुक पर एक-दूसरे के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर एक-दूसरे को देख लेने की चुनौती दी जा रही थी। पूर्व विधायक चैम्पियन ने फेसबुक पर विधायक उमेश के परिजनों एवं माता के लिए कथित अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया तो विधायक उमेश ने 25 जनवरी की रात पूर्व विधायक चैम्पियन के आवास पर जाकर सोशल मीडिया पर लाइव आकर जमकर आक्रोश जताया। फिर 26 जनवरी को दिन में पूर्व विधायक चैम्पियन और उनके समर्थकों ने विधायक खानपुर के आवास पर पहुंचकर वाद विवाद के बाद मारपीट और फायरिंग की, जिसके बाद रुड़की पुलिस ने पूर्व विधायक चैम्पियन को देहरादून जाते समय गिरफ्तार किया।

 

इस मामले में पूर्व विधायक पक्ष की ओर से रानी देवयानी की तहरीर पर विधायक उमेश तो विधायक उमेश पक्ष से जुबैर काजमी की तहरीर पर रुड़की कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी डोबाल के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विधायक खानपुर उमेश शर्मा, सैयद अली, राकिब, अभिषेक, सनी कुमार, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह, कुलदीप अंकित आर्य, रवि और मोंटी पवार को गिरफ्तार किया गया है।

 

9 शस्त्र लाइसेंस निरस्त, 130 मुचलका पाबंद

एसएसपी ने बताया कि पुलिस के पत्राचार के आधार पर जिलाधिकारी ने पूर्व विधायक चैम्पियन व परिजनों के 9 असलहों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं जबकि विधायक उमेश के देहरादून से जारी असलहों के निरस्तीकरण को जिलाधिकारी देहरादून से पत्राचार किया गया है। इस प्रकरण में वर्तमान एवं पूर्व विधायक के 130 से अधिक समर्थकों को पाबंद मुचलका किया गया है। इनके सुरक्षाकर्मी वापस लेने की प्रक्रिया भी चल रही है।