Wednesday , February 19 2025

हरियाणा से महाकुंभ के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना, इस योजना के तहत फ्री रहेगी यात्रा


चंडीगढ़ | उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela 2025) का आयोजन हो रहा है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ मेले में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत हरियाणा से श्रद्धालुओं का पहला जत्था प्रयागराज के लिए रवाना हुआ.

Bus Tirth Yatra

CM नायब सैनी ने रेवाड़ी से श्रद्धालुओं की दो बसों को हरी झंडी दिखाकर महाकुंभ मेले के लिए रवाना किया. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु महाकुंभ मेले का भ्रमण और पवित्र स्नान करेंगे.

यह भी पढ़े –  आमजन के लिए राहत भरी खबर, एक और कंपनी ने घटाई दूध की कीमतें; देखें नया रेट

सरकार ने किया था योजना का विस्तार

हरियाणा सरकार ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दर्शन और पवित्र स्नान में शामिल होने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को भेजने का ऐलान किया था. सीएम ने इस सुविधा के लिए 16 जनवरी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के विस्तार का फैसला लिया था और ठीक 10 दिन बाद 26 जनवरी को तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर महाकुंभ मेले के लिए रवाना किया.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में देशी गाय पालने पर मिलेगी 30 हजार रूपए सब्सिडी, केवल इन्हीं लोगों को मिलेगा लाभ

प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नए विस्तार के अनुसार पंजीकरण पोर्टल में जरूरी बदलाव के साथ- साथ सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की और इसी की बदौलत आज पहला जत्था महाकुंभ मेले के लिए रवाना हुआ.

महाकुंभ मेले में फ्री जा सकेंगे यह लोग

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत, हरियाणा सरकार की ओर से 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गो को मुफ्त तीर्थ स्थलों की यात्रा का लाभ मिलता है. इस योजना का लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है. इसके लिए श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य गरीब परिवारों को देवस्थानों के दर्शन का लाभ देना है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!