Wednesday , February 19 2025

हरियाणा के 11 जिलों में फिर छाएगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम


चंडीगढ़, Haryana Mausam News | हरियाणा में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी और कई इलाकों में धुंध और शीतलहर का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने आज रविवार को राज्य के 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया था, जिसे आज फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बाकी 11 जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के स्कूलों में कल की छुट्टी घोषित, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किया ऐलान

Sardi Ka Mausam Weather

आज मौसम रहेगा खुश्क

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन 28 जनवरी तक उत्तर और उत्तर- पश्चिमी हवाओं के हल्की गति से चलने के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. इसके अलावा, सुबह और देर रात को घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. 28 जनवरी के बाद प्रदेश में ठंड एक बार फिर से बढ़ सकती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा CET परीक्षा की तैयारियां हुई तेज, एग्जाम के लिए कमेटी का गठन; पढ़ें न्यू अपडेट

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 29 जनवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि इस दौरान एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके कारण हल्का मौसम परिवर्तन होगा, जिसके बाद ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है.

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन 11 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. उनमें चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार, भिवानी, मेवात और पलवल शामिल हैं. वहीं, रविवार को सबसे अधिक तापमान फरीदाबाद में दर्ज किया गया. यहाँ पारा 24.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दूसरी तरफ करनाल प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 31 जनवरी तक साफ रहेगा मौसम, तापमान में हल्की बढ़ोतरी के बीच ठंड से मिलेगी राहत

प्रदेश में बदलते मौसम के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भी सुधार देखा जा रहा है. सोमवार को चरखी दादरी में AQI 202, फरीदाबाद में 165, गुरुग्राम में 204, पंचकूला में 101 और रोहतक में 164 दर्ज किया गया.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!