चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल रहा है. दिन में तेज धूप खिलने से ठंड का असर कुछ कम हो गया है, जिससे लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी. 28 जनवरी तक उत्तरी और उत्तर- पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से सर्दी बढ़ सकती है. सुबह और देर रात के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा छाने की संभावना है, जबकि दिन में धूप तेज रहने से मौसम सुहावना बना रहेगा.
आज इन जिलों में अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात और पलवल समेत 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर सुबह और रात के समय घना कोहरा पड़ सकता है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. वाहन चालकों को सतर्क रहने और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी गई है.
27 जनवरी के लिए भी अलर्ट
प्रदेश के बाकी 11 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा और वहां ग्रीन सिग्नल दिया गया है. 27 जनवरी को भी इन 11 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात और पलवल शामिल हैं. उसके बाद, 28 जनवरी के बाद फिर से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है और 29 जनवरी तक तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!