चंडीगढ़ | आमजन के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. हाल ही में देश की दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल द्वारा दूध की कीमतों में कटौती की गई थी. अमूल ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 1 रूपए की कटौती की थी. इसके बाद पंजाब की वेरका कंपनी ने भी दूध की कीमतों में कटौती कर दी है. दूध कंपनियों के इस फैसले से उन परिवारों को रोजाना खर्च में राहत मिलेगी, जिनकी दिनचर्या में प्रतिदिन दूध महत्वपूर्ण हिस्सा है.
वेरका दूध की नई कीमत
वेरका अमृतसर डेयरी के महाप्रबंधक हरमिंदर सिंह संधू ने बताया कि ग्राहक लंबे समय से दूध की कीमतों में कटौती की मांग कर रहे थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वेरका ने स्टैंडर्ड दूध और वेरका फुल क्रीम दूध प्रति लीटर 1 रूपए सस्ता कर दिया है. जिसके बाद अब स्टैंडर्ड दूध 1 लीटर पैकिंग 62 रुपये की बजाय 61 रुपये में मिलेगी.
उच्च गुणवत्ता वाले नए उत्पाद लांच करेगी वेरका
फुल क्रीम दूध 1 लीटर पैकिंग की नई कीमत 67 रुपये होगी जबकि पहले 68 रूपए में मिलता था. उन्होंने बताया कि वेरका रबड़ी की 85 ग्राम पैकिंग की नई कीमत 25 रूपए होगी. टोंड मिल्क की नई पैकिंग का रेट 20 रूपए रहेगा. हरमिंदर सिंह संधू ने बताया कि आने वाले समय में कंपनी कई और नए उत्पाद लेकर आएगी. उच्च गुणवत्ता से तैयार ये उत्पाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को वेरका कंपनी के साथ जोड़ने का काम करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!