चंडीगढ़ | हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक मौसम (Haryana Mausam) साफ रहेगा. IMD चंडीगढ़ द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई कि 31 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. विभाग द्वारा इस दौरान के लिए कोई मौसम अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है. राज्य के सभी 22 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है, जिसका मतलब है कि यहाँ पर कोई ख़ास मौसम परिवर्तन नहीं होगा.
इस कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, लेकिन ठंड में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही, सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं के चलते ठंडक बनी रहेगी.
31 जनवरी तक मौसम रहेगा शुष्क
विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 25 से लेकर 31 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान दिन में तेज धूप देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को गर्मी महसूस होगी. सुबह और रात के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है, लेकिन इसका असर ज्यादा नहीं होगा. न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है, जिससे हल्की ठंड महसूस की जाएगी. इसके बाद, तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 05 डिग्री सेल्सियस के आस- पास रह सकता है. इसके बाद, 27 और 28 जनवरी को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. 29, 30 और 31 जनवरी के दौरान अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री तक रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!