चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने राजस्व विभाग में सक्रिय दलालों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है. हाल ही में पटवारियों की भ्रष्टाचार से संबंधित सूची जारी करने के बाद, सरकार ने अब जिला स्तर पर पटवारी और तहसील कार्यालयों में काम कर रहे दलालों की सूची भी तैयार करनी शुरू कर दी है.
यह सूची राज्य के सभी 22 जिलों में सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है, जिसमें उन दलालों के नाम शामिल किए गए हैं, जो लंबे समय से इन विभागों में सक्रिय हैं.
15 दिनों में मांगी रिपोर्ट
राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे इस सूची की अपने वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराएं और अगले 15 दिनों में सरकार को रिपोर्ट भेजें. कुछ जिलों में यह सूची भेजी जा चुकी है, जबकि कुछ अन्य जिलों में भेजने की प्रक्रिया जारी है. पलवल जिले के उपायुक्त के पास भेजी गई सूची पहले ही सामने आ चुकी है.
404 दलाल सक्रिय होने का दावा
इस सूची में पटवारखानों से लेकर तहसील कार्यालयों तक 404 दलाल सक्रिय होने का दावा किया जा रहा है. इसमें यह भी बताया गया है कि वे कब से और कहां सक्रिय हैं. साथ ही, उनके द्वारा की जा रही दलाली के तरीकों की भी डिटेल दी गई है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इन दलालों की गतिविधियों के कारण जनता के बीच सरकार के प्रति नकारात्मक फीडबैक जा रही है.
विपक्ष जता चुका विरोध
पटवारियों की सूची पर विपक्ष के विरोध जताया है वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस पर कहा कि वह इस मामले की गहरी जांच करवा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि यह सूची कहां से जारी हुई थी. पटवारी संगठनों द्वारा इस सूची का विरोध किया जा रहा है. हालांकि, जो लोग लंबे समय से पटवारियों और दलालों के भ्रष्टाचार से परेशान थे, वे सरकार के इस कदम से खुश हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!