Sunday , February 9 2025

हरियाणा में देशी गाय पालने पर मिलेगी 30 हजार रूपए सब्सिडी, केवल इन्हीं लोगों को मिलेगा लाभ


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा खेती में जोखिमों को कम करने व खेती को जहर मुक्त बनाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने योजनाओं का विस्तार करते हुए अब स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले ऐसे किसान, जिसके पास 2 से 5 एकड़ भूमि है, उनको देसी गाय की खरीद पर 30 हजार रूपए वार्षिक अनुदान का लाभ देना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े –  काम में देरी अब पड़ेगी भारी! ठेकेदारों की लेट- लतीफी पर सख्त हरियाणा सरकार, किए जाएंगे ब्लैकलिस्ट

Cattel Chara Cow Gay

यहां पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिनके पास देशी गाय है और वो मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल रजिस्ट्रेशन करवाते हैं, केवल वही व्यक्ति इस अनुदान राशि का लाभ उठाने के लिए फार्म अप्लाई कर सकते हैं. हाल ही में किसानों द्वारा खरीदी गई गायों की वेरिफिकेशन प्रकिया शुरू हो चुकी है जिससे सब्सिडी की राशि बहुत जल्द किसानों के खातों में जमा होगी.

यह भी पढ़े –  इस महीने शुरू होगी लाडो लक्ष्मी योजना, हरियाणा की महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2100 रूपए

हालांकि, सब्सिडी की प्रक्रिया पिछले 7 महीनों से रुकी हुई थी क्योंकि खरीदी गई गायों की वेरिफिकेशन नहीं हो पाई थी. लेकिन अब वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सब्सिडी की राशि जल्दी ही किसानों को मिल जाएगी.

सब्सिडी के लिए सरल और पारदर्शी प्रक्रिया

  • किसान अपने नजदीकी कृषि या पशुपालन विभाग में आवेदन जमा कर सकते हैं.
  • आवेदन स्वीकार होने के बाद खरीदी गई गायों की जांच की जाती है.
  • वेरिफिकेशन पूरी होते ही सब्सिडी की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बांटें प्लॉट; यहाँ देखें लिस्ट

आवश्यक दस्तावेज

परिवार पहचान पत्र, बैंक पास बुक, मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!