Wednesday , February 19 2025

हरियाणा कांग्रेस के विधायकों ने CM नायब सैनी की तारीफों के बांधे पुल, हाईकमान की बढ़ी टेंशन


चंडीगढ़ | हरियाणा CM नायब सैनी को मुख्यमंत्री बने अभी 3 महीने का समय ही हुआ है, लेकिन छोटे- छोटे मसलों पर चर्चा और उनके काम करने का अंदाज हर किसी को दीवाना बना रहा है. खास बात यह है कि कांग्रेस विधायक भी इससे अछूते नहीं हैं. दो कांग्रेस विधायक उनकी तारीफ करते नही थक रहें हैं, जिससे कांग्रेस खेमे की टेंशन बढ़ गई है.

INC Congress

कर्मठ मुख्यमंत्री की दी दाद

सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया और नारायणगढ़ से कांग्रेस विधायक शैली चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ किए जाने से कांग्रेस खेमे में हलचल बढ़ गई है. एक ने तो यहां तक कह दिया कि मैं ऐसी शख्सियत की दाद देता हूं. इसके अलावा, क्षेत्र के विकास के लिए फंड देने पर दिल की गहराइयों से धन्यवाद देने की बात कही. ऐसे में इन दोनों विधायकों को लेकर सूबे की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. राजनीति में किसी भी नेता के अगले कदम के बारे में कह पाना मुश्किल ही होता है लेकिन संकेतों से अक्सर कहानी बयां होती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में दिन का तापमान 23°C के पार, किसानों की बढ़ी मुश्किलें; बरसात के नहीं आसार

हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने पर सूबे की जनता का आभार व्यक्त करने मुख्यमंत्री नायब सैनी हर विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम 20 जनवरी को नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे, जहां मंच पर कांग्रेस विधायक शैली चौधरी भी उपस्थित थे.

उन्होंने कहा कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि हमारे पास इतने मेहनती मुख्यमंत्री हैं. हमें खुशी है कि वह हमारे यहां के रहने वाले हैं. ना सिर्फ नारायणगढ़ बल्कि पूरा हरियाणा उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है. हमारा क्षेत्र राजनीतिक और विकास की दृष्टि से पिछड़ रहा है. राजनीतिक पिछड़ापन तो मुख्यमंत्री ने दूर कर दिया है. अब मैं कहूंगी कि वह विकास के लिए कुछ करें. इससे पहले सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया भी मुख्यमंत्री नायब सैनी की जमकर सराहना कर चुके हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 13 हजार NHM कर्मचारियों को हाईकोर्ट से मिली राहत, फटाफट चेक करें पूरा मामला

43 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का ऐलान

कांग्रेस विधायक शैली चौधरी ने इस कार्यक्रम में ट्रामा सेंटर, मेडिकल कॉलेज समेत कई मांगे उठाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नारायणगढ़ हल्के की समस्याओं को समझेंगे और यहां के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. सीएम नायब सैनी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 43 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!