Wednesday , February 19 2025

इस महीने शुरू होगी लाडो लक्ष्मी योजना, हरियाणा की महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2100 रूपए


चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा की गरीब वर्ग से संबंध रखने वाली महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) की शुरुआत करने की घोषणा की गई थी. अब इस योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है. अनुमान है कि मार्च में पेश किए जाने वाले वार्षिक बजट में इस योजना के बजट का प्रावधान किया जा सकता है. बता दें कि इस योजना के तहत गरीब वर्ग की महिलाओं को ₹2100 हर महीने उनके खाते में भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार की ‘वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम’ से व्यापारियों में दौड़ी खुशी की लहर, करोड़ों रूपए हुए माफ

Women Ladies Groups

बैठक में हुई चर्चा

जिन महिलाओं की परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है, उन्हें इस योजना का पात्र माना जाएगा. गुरुवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस योजना पर चर्चा की गई. मंत्रियों ने कहा कि विपक्ष द्वारा योजना के तहत पात्र महिलाओं को 2100 रुपए राशि देने में हो रही देरी का मुद्दा बनाया जा रहा है, जिस पर तय किया गया कि अब इस योजना के लिए वार्षिक बजट में प्रावधान किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा की पंचायतों को सरकारी सौगात, अब खुद करा सकेंगी ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े विकास कार्य

बजट सत्र की तारीख तय करने के लिए भी इस बैठक में मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया. बता दें कि बतौर वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपना पहला बजट पेश करने वाले हैं.

CET पर हुई चर्चा

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. इस परीक्षा का आयोजन बोर्ड परीक्षाओं के बाद किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकें और इसका लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अब पानी की बर्बादी पर लगेगी लगाम, सर्विस स्टेशनों और घरों में अनिवार्य होंगे वाटर मीटर

24 हजार कर्मचारियों की नई भर्ती के चलते हटाए जा रहे अस्थायी कर्मचारियों के भविष्य पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उनकी स्थिति को लेकर भी गंभीर है. साथ ही, इस दिशा में समाधान तलाश रही है. भविष्य में होने वाली नई भर्तियों में इन अस्थायी कर्मचारियों को प्राथमिकता देने पर विचार किया जाएगा, ताकि उनके रोजगार की स्थिति सुरक्षित रह सके.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!