चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का इंतजार है. पिछले 3 साल से यह परीक्षा नहीं हुई है, ऐसे में युवा प्रतीक्षा कर रहे हैं कि जल्द से जल्द परीक्षा ली जाए और भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए. इस बारे में जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सरकार परीक्षा करवाने के लिए तैयार है और इस परीक्षा को बोर्ड परीक्षाओं के बाद करवाने की पूरी तैयारी है.
अगले हफ्ते होगी अहम बैठक
ऐसे में सीईटी की परीक्षा बोर्ड परीक्षाओं के बाद संभव हो सकती है. हरियाणा सरकार 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) कराएगा. बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और मार्च के लास्ट तक चलेंगी. ऐसे में संभावना बन रही है कि सीईटी परीक्षा अप्रैल में हो. सीईटी को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं. इसके लिए आने वाले हफ्ते में एक बैठक भी होने वाली है.
बैठक में तय होगी एजेंसी
इस मीटिंग में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोग और अन्य बड़े अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में यह तय किया जाएगा कि परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग करवाएगा या पिछली बार की तरह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से अनुबंध किया जाएगा. यह परीक्षा बड़ी होगी और कई दिनों में संपन्न होनी है, ऐसे में संभावित है कि एनटीए के साथ समझौता किया जाए.
परीक्षा के लिए खुलेगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल
इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा परीक्षा कराने वाली एजेंसी और परीक्षा की तारीखे रहेंगी. इसके बाद, परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खोला जाएगा. वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद ही सीईटी की तारीख निर्धारित की जाएगी. ऐसे में अगले हफ्ते होने वाली बैठक काफी अहम होने वाली है.
मुख्य सचिव के विरुद्ध अवमानना याचिका दायर
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभी तक भर्ती नियम भी तैयार नहीं किये हैं. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 31 मई 2024 को भर्ती के नियम बनाने के निर्देश जारी किए थे. ये नियम नहीं बने हैं, इसलिए हाईकोर्ट में मुख्य सचिव के विरुद्ध अवमानना याचिका दायर हुई है, जिस पर अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी. सरकार के साथ अगले हफ्ते होने वाली बैठक में भर्ती नियम बनाने पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!