Monday , March 24 2025

हैवान बना पति, दांतों से काट लिया पत्नी का होंठ, 16 टांके आए

image

मथुरा. कृष्ण नगरी मथुरा के सौंख में घर पर काम रही पत्नी से विवाद होने पर पति ने होंठ काट लिया. इस दौरान बचाने आई बहन के साथ भी मारपीट कर दी. विवाहिता के होंठ से खून बहने लगा. वो बोल भी नहीं पा रही है. इस दौरान आरोपी पति मौके से भाग निकला. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

थाना मगोर्रा के गांव नगला भूचन निवासी महिला का आरोप है कि शनिवार शाम को वह घर में काम कर रही थी. तभी पहुंचे पति घर आ पहुंचा. न जाने किस बात को लेकर वो विवाद करने लगा. उसने मना किया तो पति ने उसके होंठ दांतों से काट लिए, जिसकी वजह से खून बहने लगा. वो जोर-जोर से चीखने लगी. इस दौरान बचाने आई बहन को भी विष्णु ने नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट कर दी.

बोल भी नहीं पा रही विवाहिता

होंठ काटे जाने से वो अब बोल भी नहीं पा रही है. पीड़िता ने लिखकर बताया कि शिकायत करने पर देवर और सास ने भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की. जान से मारने की धमकी भी दी. पीडि़ता मेडिकल परीक्षण कराने के बाद अपने मायके हाथरस के थाना सादाबाद पहुंची.  बताया गया है कि उसके 16 टांके आए हैं. पूरा वाकया जानने के बाद पिता बेटी संग थाना मगोर्रा पहुंचे. थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि घरेलू बातों को लेकर दंपती में विवाद हो गया था. मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.