चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) केंद्र सरकार के साथ मिलकर सूबे में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा में 3 बड़े नए हाइवे प्रोजेक्ट्स की सौगात मिली है. इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने पर लोगों को दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच सफर करना बेहद आरामदायक हो जाएगा. इन एक्सप्रेसवे की बदौलत सफर के दौरान न केवल समय की बचत होगी, बल्कि परिवहन नेटवर्क भी मजबूत होगा.
दिल्ली- अंबाला एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर यमुना नदी के किनारे होते हुए अंबाला तक जाएगा. इस सड़क मार्ग के निर्माण से जहां जीटी रोड से ट्रैफिक दबाव कम होगा, तो वही दूसरी ओर लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से UP से आने वाले लोग भी दिल्ली में एंट्री करने की बजाय अक्षरधाम से होकर सीधे अंबाला के लिए निकल जाएंगे. इससे लोगों को दिल्ली के ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.
पानीपत- डबवाली एक्सप्रेसवे
फोरलेन का करीब 300 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे 14 कस्बों को जोड़ते हुए सिरसा के डबवाली से शुरू होकर पानीपत तक बनेगा. इसमें डबवाली, कालावाली, रोडी, सरदूलगढ़, हांसपुर, रतिया, भूना, सनियाणा, उकलाना, लितानी, उचाना, नगुरां, असंध और सफीदों जैसे कस्बे शामिल हैं. इस एक्सप्रेसवे की बदौलत राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच सीधी सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी. लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा. इस हाइवे से अलग- अलग क्षेत्रों में व्यापार तेज हो जाएगा, जिससे औद्योगिक और कृषि क्षेत्रों में भी तेजी आएगी.
हिसार- रेवाड़ी एक्सप्रेसवे
हिसार से रेवाड़ी जाने वाला यह एक्सप्रेसवे गुरुग्राम, रोहतक, भिवानी और महेन्द्रगढ़ जैसे जिलों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस सड़क मार्ग के निर्माण से अंबाला, चंडीगढ़ और पंजाब तक रोड कनेक्टिविटी में सुधार देखने को मिलेगा. इन तीनों एक्सप्रेसवे के निर्माण से सड़क नेटवर्क बेहतर होगा, जिससे व्यापार और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी. हरियाणा के सम्पूर्ण विकास में ये तीनों एक्सप्रेसवे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!