चंडीगढ़ | हरियाणा नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के 13 हजार कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इन कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों के बाई लॉज 2018 को फ्रीज करने के आदेश दिए गए थे, जिसपर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है.
पिछले लंबे वक्त से की जा रही बातचीत
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा ने इस निर्णय का स्वागत किया है. संघ के प्रदेश महांमत्री जितेंद्र वत्स व प्रदेश कार्यालय सचिव गौरव सहगल का कहना है कि पिछले काफी लंबे वक़्त से सरकार से बातचीत व प्रदर्शन के जरिये अपने बाई लॉज को बचाने की अर्जी लगा चुके हैं, मगर सरकार सुन ही नहीं रही है.
कर्मचारियों में रोष
वीरवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में तैनात 5 साल से कम अनुभव वाले कर्मचारियों को निकाले जाने के मुद्दे पर सीएम नायब सिंह सैनी ने फिलहाल साफ जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि 24 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती हुई है. नई भर्तियां भी जल्द निकाली जाएगी.
सरकार ने पिछले दिनों 24 हजार नए कर्मचारियों को भर्ती किया है. अब उनकी नियुक्ति के लिए एचकेआरएन में तैनात 5 साल से कम अनुभव वाले कर्मचारियों को हटाया जा रहा है. कुछ जिलों में कर्मचारी हटा भी दिए गए है, इस कर्मचारियों में रोष बना हुआ है. इसे लेकर लेकर कर्मचारी संगठन विरोध में हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!