चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार रात को महेंद्रगढ़, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हुई. कई जिलों में गुरुवार सुबह बादलवाही देखने को मिली. नारनौल और चरखी दादरी में सुबह हल्की धुंध भी देखी गई, लेकिन जैसे- जैसे दिन निकला तो धुंध छंट गई.
विभाग द्वारा 22 जनवरी से मौसम में बदलाव की आशंका जताई गई थी, लेकिन कल ज्यादातर जगह दोपहर को धूप निकल गई. उसके बाद, जैसे ही रात हुई कुछ इलाको में बादल भी छा गए.
24 जनवरी से बदलेगा मौसम
इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कमजोर होने से अच्छी बरसात की संभावना के आसार नहीं हैं. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है, लेकिन ज्यादातर स्थानों पर बदलवाही छाई रहेगी. इससे दिन के तापमान में कुछ कमी दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में 24 जनवरी से उत्तर- पश्चिमी हवाएं फिर से चलेंगी. इस कारण ठंड बढ़ने के आसार बने हुए हैं. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इससे शीत लहर के साथ कोहरे और कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी.
सक्रिय हुआ पक्षिमी विक्षोभ
इस महीने एक के बाद एक पक्षिमी विक्षोभ आ रहे हैं. अब तक प्रदेश में तीन पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके हैं, जिनमें से 2 कमजोर नजर आए. इससे हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी. अब प्रदेश में एक और पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है लेकिन यह भी कमजोर नजर आ रहा है. इस महीने राज्य में अब तक 49% से ज्यादा बरसात देखने को मिल चुकी है. विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कैथल, जींद, करनाल, पानीपत, रोहतक और सोनीपत में सामान्य से कम बरसात हुई है. वहीं, सिरसा और नूंह में सबसे ज्यादा बरसात हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!