चंडीगढ़ | बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इसके बाद, मुख्यमंत्री सैनी ने फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुल 26 एजेंडे पेश किए गए थे, जिनमें से 19 को स्वीकृति मिली. कुल 804 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जबकि बिडर्स के साथ मोलभाव करने के कारण सरकार ने 30 करोड़ रुपये भी बच गए.
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार नागरिकों की सुविधाओं में लगातार सुधार कर रही है. कर्मचारियों को सीवरेज में उतरने की जरूरत ना पड़े इसलिए सीवरेज की सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनें लाई जाएंगी.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूरे
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना को शुरू हुए आज 10 साल पूरे हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर ट्वीट कर इस अभियान की सराहना की. इस योजना की शुरुआत 10 साल पहले हरियाणा के पानीपत से हुई थी.इस पहल से प्रदेश में लिंगानुपात में सुधार हुआ है. पहले यह 861 था, जो अब बढ़कर 910 हो गया है. सरकार इस अभियान को आगे भी मजबूती से जारी रखेगी, ताकि बेटियों को बेहतर शिक्षा और अवसर मिल सकें.
आज चंडीगढ़ में टीम हरियाणा के अपने साथियों के साथ हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में ₹804 करोड़ के 19 एजेंडों को मंजूरी दी गई।
जिसमें हमने मोलभाव करके सरकार के ₹30 करोड़ बचाने का काम किया है।
प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार लगातार हरियाणा के अपने परिवारजनों… pic.twitter.com/Uemfy6o1Xe
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 22, 2025
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- 290 सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे.
- बंधवाड़ी लैंडफिल साइट से लेगसी वेस्ट का पूर्ण रूप से निस्तारण किया जाएगा.
- सीवरेज की सफाई के लिए सुपर सकर मशीनों की खरीद की जाएगी.
- साढौरा सीएचसी को 50 बिस्तर वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा.
- गुरुग्राम सेक्टर- 99 से 115 तक मास्टर सिविल लाइन आदि के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई.
- विभिन्न जलापूर्ति और सीवरेज प्रणाली परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई.
- 33 kv के नए सबस्टेशन बनाए जाएंगे ट्रांसमिशन लाइनों को जोड़ने सहित अन्य कार्यों को मंजूरी दी गई.
- फील्ड ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों विशेष कर महिला कर्मियों के लिए 7 मोबाइल टॉयलेट वैन का प्रबंध किया जाएगा.
- एंटी करप्शन ब्यूरो के लिए 35 वाहनों तथा इकोनॉमिकल एवं स्टैटिसटिकल अफेयर्स विभाग के लिए 22 वाहनों की खरीद को मंजूरी दी गई.
- स्कूलों में खेल सुविधाओं के लिए आधारभूत ढांचा विकसित किए जाने को मंजूरी दी गई.
केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री सैनी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की स्थिति खराब कर दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया था, लेकिन अपना घर पेरिस बना लिया. झाड़ू सफाई के लिए होती है, लेकिन दिल्ली में झाड़ू ने गंदगी फैला दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!