Wednesday , February 19 2025

अभिषेक शर्मा के करियर को दिया नया “बूम”, जानिए कौन हैं ये “मिस्ट्री गर्ल”

क्रिकेट की दुनिया में अभिषेक शर्मा बहुत कम ही समय में बहुत मशहूर हो गए हैं. अभिषेक शर्मा ने बुधवार रात को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 34 गेंदों में ही 79 रन ठोक डाले. अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के उड़ाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 232.35 का रहा. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अभिषेक शर्मा की सफलता के पीछे एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम है, खास तौर पर उनकी बहन कोमल शर्मा का भी है.

कोमल शर्मा इंटरनेट सनसनी बन

अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा इंटरनेट सनसनी बन गई हैं और उन्हें अक्सर अपने भाई को चीयर करते हुए देखा जाता है. अभिषेक शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाका करते रहते हैं, वहीं उनकी बहन कोमल शर्मा ने भी भारतीय फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अभिषेक शर्मा ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. इस मैच के दौरान अभिषेक शर्मा की बड़ी बहन कोमल शर्मा भी मौजूद थीं. अभिषेक शर्मा पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं.

और पढ़ें –  इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या तोड़ सकते हैं 7 धुरंधर बल्लेबाजों का रिकॉर्ड, रोहित, गेल जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड शामिल

फिटनेस और रिकवरी के बारे में कोमल शर्मा की समझ ने अभिषेक शर्मा के करियर में अहम भूमिका निभाई है. अभिषेक शर्मा के पिता राज कुमार शर्मा, एक पूर्व क्रिकेटर हैं. अभिषेक शर्मा की मां मंजू शर्मा ने भी उनके करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कोमल शर्मा की मौजूदगी ने न सिर्फ अभिषेक शर्मा को प्रेरित किया

कोमल शर्मा की मौजूदगी ने न सिर्फ अभिषेक शर्मा को प्रेरित किया है, बल्कि ऑनलाइन फैंस को भी आकर्षित किया है. अपने भाई के प्रदर्शन के बारे में उनकी दिल से लिखी गई पोस्ट अक्सर वायरल हो जाती हैं.

20 मार्च 1994 को जन्मी कोमल शर्मा अभिषेक शर्मा से सात साल बड़ी हैं. कोमल शर्मा अमृतसर (पंजाब) से ताल्लुक रखती हैं. कोमल शर्मा एक योग्य फिजियोथेरेपिस्ट हैं. कोमल शर्मा ने साल 2018 में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) अमृतसर से फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री हासिल की, उसके बाद 2021 में NIMS यूनिवर्सिटी जयपुर से ऑर्थोपेडिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की.

अमृतसर के S.G.R.D. मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में 

​​वर्तमान में वह अमृतसर के S.G.R.D. मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करती हैं. कोमल शर्मा अपने भाई अभिषेक शर्मा के लिए उनके क्रिकेट के सफर और जीवन में एक चट्टान की तरह खड़ी रही हैं.

और पढ़ें – युराज सिंह का गुरुमंत्र अभिषेक शर्मा के लिए बना ब्रम्हास्त्र, अंग्रेज गेंदबाजों को याद दिलाई नानी

[embedded content]