Wednesday , February 19 2025

हरियाणा के 5 शहरों में दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, 26 जनवरी से होगी शुरुआत


चंडीगढ़ | हरियाणा के शहरों में पर्यावरण प्रदुषण कम करने और यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के 5 शहरों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. अम्बाला, सोनीपत, हिसार, रोहतक और रेवाड़ी में 26 जनवरी से इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारियां हो रही है. पहले चरण में इन सभी शहरों में 5- 5 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. ये बसें 40 सीटर होगी.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ में इन वाहन चालकों के रद्द होंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सस्पेंड हो जाएगी RC

Electric Bus 1

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारियां पूरी

अब तक प्रदेश के 4 शहरों यमुनानगर, करनाल, पंचकूला व पानीपत में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की शुरुआत हो चुकी है. जिन शहरों में 26 जनवरी से बसों का संचालन शुरू होना है, वहां इलेक्ट्रिक चार्जर आदि कार्य पूरा हो चुका है. 24 जनवरी को यहां बसों का ट्रायल करके देखा जाएगा. यह बसें कारखाने से हरियाणा के लिए रवाना हो चुकी हैं, जो आज- कल में इन शहरों में पहुंच जाएंगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में ग्रुप D कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने सुनाई एक और अच्छी खबर

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में 350 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का फैसला लिया गया था. सरकार का कहना है कि शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, तो दूसरी ओर आधुनिक सुविधाओं से लैस इन इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिलेगा.

इन बसों में यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 10 रूपए रहेगा. वहीं, किलोमीटर दूरी के हिसाब से 15 व 20 रूपए किराए का स्लैब बनाया जाएगा. लो फ्लोर इन बसों में यात्रियों को चढ़ने- उतरने में आसानी रहेगी. इन बसों के संचालन से लोगों को आटो वालों के मनमर्जी के किराया वसूलने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!